प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के विरोध में एनएसयूआई ने दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा इस महामारी के समय में जबरन ली जा रही फीस के विरोध में धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर रोक लगाने के लिए तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्राइवेटों स्कूलों द्वारा अभिभावकों को मैसेज और कॉल करके फीस जमा करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। प्रदेश भर में इस कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी की जा रही है।
डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव अजय रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्राइवेटों स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के जिला महासचिव सौरव पाण्डेय ने बताया कि कोरोना महामारी के समय में भी प्राइवेट स्कूलों द्वारा छात्रों के अभिभावकों से जबरन फीस वसूली जा रही है, जबकि इस महामारी के चलते बहुत से लोगों का काम-काज ठप हो गया है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है, जो कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए संभव नहीं है। क्योंकि कुछ छात्रों के घर पर इंटरनेट की पर्याप्त सुविधा नहीं है तो कुछ के पास मोबाइल फोन नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रदेश सचिव एनएसयूआई अजय रावत, जिला महासचिव सौरव पाण्डेय, जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया नरेश कोटनाला, पवन रावत, राजा आर्य, सुनील थापा, जावेद, सुनील थापा, अभिषेक अग्रवाल, छात्रसंघ उपाध्यक्ष भास्कर, कोषाध्यक्ष मेघा कुलाश्री आदि शामिल थे।