‘कब्र खोदने’ वाले पीएम मोदी के बयान पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिया बड़ा बयान
नरसीपुर, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विपक्षी पार्टी उनकी कब्र खोदना चाहती है’ वाले बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ा ऐतराज जताया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि इस देश में ऐसा कोई नहीं होगा जो हमारे प्रधानमंत्री का अच्छा स्वास्थ्य और उनका लंबा जीवन नहीं चाहता हो।
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के इस बयान को अजीब बताते हुए सवाल किया कि क्या यह एक चुनावी मुद्दा है? क्या इसे चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रियंका ने आगे कहा कि यह चुनाव किसी भी नेता के बारे में नहीं है। यह चुनाव कर्नाटक के बारे में है। यह आपके गौरव के बारे में है, आपके दैनिक जीवन के बारे में है।’
10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान के तहत प्रियंका गांधी यहां एक जनसभा को संबोधित कर रही हैं। इस दौरान ने कहा, ‘मैं आप लोगों से पूछना चाहती हूं- क्या यह चुनावी मुद्दा है? वे अजीब मुद्दे उठाते हैं, लेकिन वे आपके बारे में क्यों नहीं बोलते? वे महंगाई, बेरोजगारी के बारे में क्यों नहीं बोलते, बात करते हैं? आपको आगे ले जा रहा है?