शिविर में पूर्व सैनिक व वीर नारियों की समस्याओं का हुआ निराकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जिला सैनिक कल्याण पौड़ी की ओर से थलीसैंण में पूर्व सैनिक व सैनिक आश्रितों की समस्या के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
जिला सैनिक कल्याण पौड़ी द्वारा थलीसैंण में पूर्व सैनिकों, आश्रितों एवं वीर नारियों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करन सिंह रावत, सहायक अधिकारी सुवेदार मेजर त्रिलोक सिंह ने अपनी भागीदारी निभाई। इससे पहले पूर्व सैनिक संगठन ने मेजर करन को फूल और गुलदस्ते से स्वागत किया गया। पूर्व सैनिक संगठन ने मेजर की पौड़ी में पोस्टिंग आने पर खुशी जाहिर की। साथ ही 15 अगस्त और 26 जनवरी को सैनिक विश्राम गृह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति दी। जिसे पूर्व सैनिकों ने ख़ुशी जाहिर की और सभी पूर्व सैनिकों की समस्या सुनी गई।