राम जन्मभूमि से आए अक्षत कलश की निकाली शोभायात्रा

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल में रविवार को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा तल्लीताल धर्मशाला से निकलकर माल रोड होते हुए मल्लीताल रामसेवक सभा पहुंची और वहां पर इसका समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद धूमधाम से बैंडबाजों के साथ यात्रा निकाली गई। विधायक ने कहा कि सभी को गौरवान्वित करने के लिए यह शोभा यात्रा निकाली जा रही है और सभी को बधाई देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। यहां अध्यक्ष राजीव लाल साह, संयोजक प्रकाश नौटियाल, सहसंयोजक भूपेंद्र बिष्ट, विमला अधिकारी, संयोजक बजरंग दल गौरव हरफर, सहसंयोजक करन कुनाल बेदी, दुर्गा वाहनी संयोजक वैशाली, रेनू, सौम्या, श्रेया, रश्मि, भगवती शर्मा, मंजू, ज्वाला कोठी, चंद्र पंत, मीनू बुधलकोटी, दीपा जोशी, भरत भट्ट, पूर्व सभासद दीपिका बिनवाल, कलावती असवाल, आशा कांडपाल, कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, सरोज आर्य, तारा राणा, दया भगोड़ा, नंदी पाठक, चंद्र पंत, विमल अधिकारी, हीरा नयाल, मनोज कुमार, देवा, शुभम कुमार, सभासद मनोज जोशी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *