रुद्रनाथ मंदिर में तोड़ फोड़ के विरोध में जुलूस प्रदर्शन
चमोली। चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के मुख्य द्वार, चौनल गेट के साथ की गई तोड़फोड़ और मंदिर के गर्भ गृह को खुर्द-बुर्द किए जाने की घटना के विरोध में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में विशाल जुलूस प्रदर्शन किया। सोमवार को गोपीनाथ मंदिर परिसर से निकले जुलूस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। आम श्रद्घालुओं के साथ-साथ रुद्रनाथ मंदिर के पुजारीगण, हकहकूकधारी, संत-महात्मा और बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा इस जुलूस प्रदर्शन में शामिल हुए। लगभग 2 किमी की पैदल दूरी तय कर लोग इस जुलूस प्रदर्शन में शामिल हुए। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जुलूस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से मांग करते हुए कहा कि रुद्रनाथ में हुई घटना की तुरंत जांच कर मामले का खुलासा किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने रुद्रनाथ मंदिर और यात्रा से जुड़ी समस्याओं और सुविधाओं की भी मांग जिलाधिकारी से की। बताते चलें कि विश्व प्रसिद्घ रुद्रनाथ मंदिर के मुख्य द्वार, चौनल गेट को तोड़कर मंदिर के गर्भ गृह को खुर्द-बुर्द किए जाने की घटना से जनता, हक हकूकधारियों, पुजारियों और आमजन में आक्रोश और चिंता है। सोमवार को जुलूस प्रदर्शन ढोल-बाजों और वाद्य यंत्रों के साथ निकाला गया। जिलाधिकारी कार्यालय के गेट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। कुछ देर तक अधिकारियों और पुलिस बल के बीच जुलूस का नेतृत्व कर रहे लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। जुलूस में शामिल लोगों ने डीएम से गेट पर आकर ज्ञापन लेने और वार्ता करने की मांग की। जिसके कुछ देर बाद जुलूस के प्रतिनिधिमंडल और जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के बीच जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता हुई। वार्ता में प्रतिनिधिमंडल ने रुद्रनाथ में हुई घटना पर आक्रोश और चिंता जताते हुए तत्काल घटना की जांच कर मामले का खुलासा करने की मांग की। साथ ही रुद्रनाथ की सुरक्षा और यहां से जुड़ी समस्याओं, पानी, सड़क, क्षतिग्रस्त आहते समेत अन्य जरूरी संसाधनों के निर्माण की मांग रखी। जुलूस प्रदर्शन और डीएम से वार्ता करने वाले प्रतिनिधिमंडल में रुद्रनाथ के पुजारी पंडित प्रयाग दत्त भट्ट, जनार्दन तिवारी, हरीश भट्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट, सत्येन्द्र सिंह, संरक्षक शान्ति प्रसाद भट्ट, पार्षद नवल भट्ट, मनीष नेगी, व्यापार संघ के अध्यक्ष अंकोला पुरोहित, रवीन्द्र नेगी, सुशीला सेमवाल, यशवन्त सिंह नेगी, पूर्ण सिंह बिष्ट, गोपीनाथ मंदिर भंडारी अमित रावत, धनराज सिंह नेगी, अशोक बिष्ट, पवन राठौर, जिपंस योगेंद्र सेमवाल, चंद्र लाल, हेमंत लाल समेत अन्य जन प्रतिनिधि शामिल रहे।
जिलाधिकारी बोले- जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा रुद्रनाथ मंदिर में हुई घटना की जांच के लिए पुलिस, वन विभाग और स्थानीय लोगों की टीम रुद्रनाथ भेजी गई है। घटना के हर बिंदु की जांच फोटोग्राफ, वीडियोग्राफी, फिंगर प्रिंट समेत सभी तथ्यों और साक्षों को जुटाकर टीम सोमवार रात तक लौटकर रिपोर्ट देगी। तभी पता चल पाएगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आए हैं। इसी के आधार पर मामले का खुलासा किया जाएगा। रुद्रनाथ यात्रा और वहां से जुड़ी समस्याओं और मांगों के समाधान के लिए किए जा रहे कार्यों और प्रयास की जानकारी भी डीएम ने दी।