उत्तराखंड

थराली-घाट मोटर मार्ग का पूर्व समरेखण को बदलने का विरोध

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। थराली-घाट मोटर मार्ग पर डुंगरी रुइसण के भैरवगढ़ तोक के काश्तकारों ने लोक निर्माण विभाग पर कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में सड़क का पूर्व समरेखण को बदलने एवं ग्रामीणों की नाप भूमि जानबूझकर अधिग्रहण करने का आरोप लगाते हुए सड़क निर्माण का विरोध किया है। ग्रामीणों ने इसे ठीक नहीं कराने पर आंदोलन की धमकी दी है। सोमवार को थराली विकासखंड के डूंगरी-रुइसण के ग्रामीण ने एसडीएम थराली से मिलकर मामले में ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा गया है कि थराली-घाट मोटर मार्ग का निर्माण ग्राम पंचायत रुइसण से बंगारी-बाजबगड तक प्रस्तावित है। प्रस्तावित मार्ग पर लोनिवि ने भैरवगढ़ तोके के पास पूर्व में प्रस्तावित समरेखण को बदल दिया है। अब पूर्व समरेखण के बदल जाने से भैरवगढ़ तोक के पास चार से पांच बैंड डालने की बात कही जा रही है। जिस कारण भैरवगढ़ तोक के ग्रामीणों की षि भूमि इस सड़क निर्माण के दौरान कट जाएगी। साथ ही यहां ग्रामीणों के आवासीय भवनों को भी भविष्य में निर्माण से खतरा पहुंचने की संभावना है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में किये गए समरेखण के आधार पर ही सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए, जिससे अधिक लोग लाभान्वित होंगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लोनिवि ने पूर्व में किए गए समरेखण को कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर बदल रहा है जो कि अनुचित है, जिसका विरोध किया जाएगा। ग्रामीणों ने एसडीएम को स्पष्ट शब्दों मे कहा कि यदि इस संबंध में शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस संबंध में एसडीएम थराली रविंद्र जुवांठा का कहना है कि ग्रामीणों के विरोध एवं ज्ञापन के बाद उन्होंने तहसीलदार थराली एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को शीघ्र ही उक्त मामले में जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। ज्ञापन ग्रामीण प्रताप सिंह, बलवंत सिंह, लखपत सिंह, जसपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, खुशाल सिंह, गोविंद लाल और वीरेंद्र राम आदि के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!