प्राध्यापकों और छात्रों ने ली सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉक्टर पीतांबर दत्त बहुगुणा हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एनएसएस, एनसीसी, रोवर रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्रों ने शपथ ली कि यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही अभिभावकों को इसके लिए जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एमङ्मी कुशवाहा ने महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को सड़क वाहन सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने छात्रों को सदैव दो पहिया वाहन में हेलमेट लगाने और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने और एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पहले रास्ता देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सड़क पर हमेशा सही दिशा में चलने से दुर्घटनाओं की संभावना कम रहती है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बातचीत करने से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। साथ ही चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर जोखिम टाला जा सकता है। इस मौके पर डॉ. सरिता चौहान, कार्यक्रम अधिकारी रोशनी असवाल, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. सुषमा थलेड़ी, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर पीएन यादव, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. जुनीष कुमार, डॉ. चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ. शोभा रावत, डॉ. संजीव कुमार, विनोद सिंह, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. ममता रावत, डॉ. कविता रानी, डॉ. प्रियम अग्रवाल, डॉ. सुमन कुकरेती, डॉ. सुनीता गुंसाई, डॉ. पूनम गैरोला आदि मौजूद थे।