उत्तराखंड

वीर बाल दिवस पर सितारगंज में आयोजित हुए कार्यक्रम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मण्डी समिति सभागार में वीर बाल दिवस का आयोजन किया। इस दौरान गुरु गोबिंद सिंह साहिब जादे, बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह की शहादत को नमन किया। यहां कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, ब्लक प्रमुख प्रतिनिधि पलविंदर सिंह औलख, सुखदेव सिंह, आदेश चौहान, अजीत सिंह जोशन, उपकार सिंह बल, अरविंद चौरसिया, जीएस बेदी, गुरमीत सिंह, ललित सक्सेना, नवीन भट्ट, कुलदीप सिंह, हरपाल सिंह, सुखवीर सिंह बेदी, दीपक गुप्ता, सर्वजीत सिंह माटा, राजू नागदाली, अमित रस्तोगी, सतीश उपाध्याय, आनंद बल्लभ भट्ट मौजूद रहे।
इधर राजकीय महाविद्यालय में भी गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की महान शहादत को बाल वीर दिवस के रूप में स्मरण किया गया। यहां महाविद्यलय के प्राचार्य प्रो़ सुभाष वर्मा ने वीर बाल दिवस की महत्ता तथा चारों शहीद बाल वीरों के जीवन तथा उनके शौर्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। ड़ एमसी आर्या, ड राजविंदर कौर ने सरहिन्द व चमकौर की घटनाओं का वर्णन किया। यहां भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। विक्रांत तिवारी प्रथम, आकाश विश्वास तथा ममता बिष्ट द्वितीय , पूजा मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में पुष्पा प्रथम , सुमित द्वितीय तथा अंजू गोनियां तृतीय रहे। यहां मो जकी, धर्मेश, मनदीप, क्रांति कुमार, ड़क कमला उपाध्याय, ड़ मनीषा शर्मा, ड़ नीति चौहान, ड़ चारू उप्रेती, ड़क कार्तिकेय भट्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!