परियोजना निदेशक ने किया दगड़िया स्वयं सहायता समूह का निरीक्षण

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण पौड़ी के परियोजना निदेशक संजीव कुमार राय द्वारा दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत दगड़िया स्वयं सहायता समूह फतेहपुर द्वारा संचालित समृद्धि ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उचित साफ-सफाई के साथ खाद्य प्रसंस्करण का कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे अचार व मसालों का निरीक्षण करते हुए कहा कि कि दुगड्डा ग्रोथ सेंटर में जो उत्पाद तैयार हो रहे हैं उनकी गुणवत्ता काफी अच्छी व उच्च है, लेकिन पैकिंग क्वालिटी बढ़िया न होने के कारण बाजारीकरण की समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से पैकिंग हेतु संचालन समिति को धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी और साथ ही ऑनलाइन ई-मार्केट के माध्यम से भी विपणन किया जाएगा। बताया कि जल्द ही सतपुली में पिकअप सेंटर खुलने वाले हैं, जिससे अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से भी समूह की महिलाओं के उत्पाद बेचे जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही समृद्धि ग्रोथ सेंटर दुगड्डा को हल्दी से करक्यूमिन निकालने का संयत्र उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके माध्यम से महिलाएं हल्दी की चाय भी विपणन हेतु तैयार कर सकेंगी। इस दौरान निदेशक द्वारा कोटद्वार के सिम्बलचौड़ में बन रहे रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर विकासखंड दुगड्डा के सहायक खंड विकास अधिकारी देवकी नंदन बडोला, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन प्रबंधक अंकित रावत, कॉर्डिनेटर अंजू बन्दवाल, लेखाकार मीनाक्षी, शांति देवी, फराह परवीन, रोशनी बेगम, विजयलक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *