युकां, एनएसयूआई के सम्मेलन में याद दिलाया रोजगार का वादा
काशीपुर। नवचेतना भवन में रोजगार दो, न्याय दो स्लोगन के साथ युकां और एनएसयूआई का सम्मेलन आयोजि किया गया। इसमें सरकार को रोजगार का वादा याद दिलाया गया।शनिवार को युवा कांग्रेस महानगराध्यक्ष राहुल रमनदीप कांबोज और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष लवदीप सिंह की अध्यक्षता में हुए युवा सम्मेलन में रोजगार को लेकर चर्चा की गई। कहा कि एनडीए की सरकार में बेरोजगारी दर बढ़ी हैं। सरकार ने प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था। उनकी घोषणाओं को याद दिलाने का वक्त आ गया है। वहीं लोगों में न्याय को लेकर उम्मीद टूटती जा रही है। कार्यक्रम में नैनीताल लोकसभा प्रभारी आजाद सिंह, युवा कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी आफताब आलम ने विचार रखे। संदीप रावत ने साथियों समेत भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा। उन्हें उत्तरी काशीपुर विधानसभा के ब्लक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मोहम्मद सुहेल को ब्लक अध्यक्ष युवा कांग्रेस दक्षिणी ब्लक नियुक्त किया गया। सोशल मीडिया प्रभारी आकिल सैफी को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त कार्यकारी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस अराज सिंह और प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर अनीस अंसारी का स्वागत किया। यहां कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी, विमल गुड़िया, अनित मारकंडे, मनीष शर्मा, विवेक कौशिक, अजीज कुरैशी, साहिल रजा, तुषार गुप्ता, अक्षित शर्मा, अभिषेक शर्मा, हनीफ गुड्डू, शहजाद अंसारी, मोहम्मद आरिफ, शाह आलम, ड़ अशफाक, इलियास माहीगिर, नंदकिशोर काम्बोज, मनी राय, ललित मोहन, रईस परवाना, अंचित शर्मा, जतिन शर्मा, राजा पटवाल, इदरीस अंसारी, रईस परवाना आदि मौजूद रहे।