रिक्त पदों पर हो सहायक अध्यापकों की पदोन्नति
बागेश्वर। राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल सीईओ पदमेंद्र सकलानी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत सहायक अध्यापकों की पदोन्नति रिक्त पदों के सापेक्ष की जाए। राज्य सेक्टर के विद्यालयों में चार प्लस एक के पैटर्न से पदोन्नतियां होनी चाहिए। जीपीएफ पासबुकों में अंकना पूर्ण नहीं की जा रही है। सेवित क्षेत्र से बाहर कोविड-19 की ड्यूटी हटाई जाए, ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो। वर्ष 2020 और 2021 में ग्रीष्मकालीन अवकाशों में देयक उपार्जित अवकाश स्वीकृत किए जाएं। चयन और प्रोन्नत वेतनमान का निर्धारण यथा समय किया जाए। विभिन्न एरियर बिलों के भुगतान के निस्ताण की कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने जिले में कार्यरत अतिरिक्त अध्यापकों का समायोजन रिक्त पदों के सापेक्ष करने की मांग की। इसके अलावा गरुड़ ब्लॉक में बिजली बिलों का भुगतान नहीं होने के कारण स्कूलों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। इससे विद्यालयों में परेशानी होने लगी है। जनगणना 2011 और पंचायत चुनाव 2015 में देय उपार्जित अवकाश स्वीकृत नहीं हो सके हैं। उन्होंने राजकीय जूनियर हाईस्कूल धन्यारी के प्रधानाध्यापक का पद सृजत करने की मांग की। इस दौरान सुरेश राठौर, दीपेंद्र भट्ट, संतोष दफौटी, लक्ष्मण पुरी, कमला परिहार, भुवन भट्ट, जीवन दोसाद, गोपाल प्रसाद, जीवन गिरी, हेम चंद्र लोहुमी आदि मौजूद थे।