पौड़ी जिले में अपराधियों की सम्पत्ति होगी जब्त
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी पुलिस गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की अब सीधे कमर तोड़ने जा रही है। पुलिस ऐसे अपराधियों की संपत्ति कुर्क कर जब्त करने जा रही है। इसके के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने प्लान में तैयार कर लिया है, जिसके लिए जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये गये है।
बुधवार को एसएसपी श्वेता चौबे ने एएनटीएफ और सीआईयू की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2023 से पूर्व विभिन्न अभियोगों में प्रकाश में आये ईनामी एवं वांछित अपराधियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी करें। तत्पश्चात सम्बन्धित थाना प्रभारी अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर सभी अभियोगों के अभियुक्तों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति के अधिग्रहण सम्बन्धी कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की बिक्री एवं आपूर्ति करने वालों पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी ने दुकानदारों द्वारा नशे से सम्बन्धित वस्तुओं के विक्रय करने एवं जनपद में नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये।