रुद्रप्रयाग। एनपीसीसी के निर्माणाधीन गैड-गडगू मोटर मार्ग को लेकर आगामी 10 मई को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड पर प्रस्तावित चक्का जाम स्थगित हो गया। विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के बीच वार्ता के बाद यह फैसला लिया गया। साथ ही मोटर मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बीते लम्बे समय से एनपीसीसी के निर्माणाधीन गैड़-गडगू मोटर मार्ग पर कटुआ गति से कार्य होने एवं निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दरकिनार किए जाने सहित आठ सूत्रीय मांग को लेकर गडगू गांव के ग्रामीणों ने 16 अप्रैल को गडगू गांव से गैड़ तक धरना प्रदर्शन किया। निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर प्रदर्शन के साथ ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। साथ ही यहां हो रहा निर्माण कार्य भी रुकवा दिया। आठ सूत्रीय मांगों पर अमल न होने की स्थिति में आगामी 10 मई को ग्रामीणों ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम की चेतावनी दी थी। ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम की चेतावनी का संज्ञान लेते हुए एनपीसीसी परियोजना प्रबन्धक जोगिन्दर प्रताप सिंह, अभियन्ता रूपेश सकलानी, ठेकेदार राहुल बिष्ट, राजस्व निरीक्षक जयत सिंह रावत, राजस्व उपनिरीक्षक सतीश भट्ट ने ग्रामीणों से वार्ता की साथ ही एक समझौता भी तैयार किया जिसके अनुसार चट्टान के मध्य मोटर मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। क्षतिग्रस्त पैदल मार्गो के मरम्मत के लिए विकासखण्ड को धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
खतरे की जद में आए आवासीय भवनों के निचले हिस्से में सुरक्षा दीवार का निर्माण, मोटर मार्ग पर बने पुल से गडगू सटेशन तक सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाएगा। अधिकारी मौजूद होने पर ग्रामीणों के खेतों का मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभागीय अधिकारियों, तहसील प्रशासन व ग्रामीणों के बीच हुए समझौते के बाद 10 मई को होने वाले प्रस्तावित चक्काजाम को स्थगित कर दिया गया है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, प्रधान विक्रम नेगी, क्षेपंस लक्ष्मण राणा, युवक मंगल दल अध्यक्ष सुदीप राणा, शोभन सिंह राणा, केशर सिंह राणा, राय सिंह राणा, दलवीर सिंह नेगी, अमर सिंह राणा दीपक राणा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।