नजूल पर मालिकाना हक को लेकर जल्द एक्ट लाया जाएगा: सीएम
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नजूल भूमि पर मालिकाना हक को लेकर सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर चुकी है। नजूल पर मालिकाना हक को लेकर जल्द एक्ट लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने गरीब लोगों को उजाड़ने का काम किया, लेकिन भाजपा सरकार ने सभी को बसाने का काम किया है। सबसे पहले मलिन बस्तियों को संरक्षण दिया है और नजूल पर एक्ट बनाने की तैयारी की जा रही है। सीएम ने कहा कि वह सैनिक परिवार के बेटे हैं। इसलिए उत्तराखंड के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। बोले, सीएम बनने के बाद उन्होंने संकल्प लिया था कि वह अपने एक-एक मिनट का राज्य के विकास में सदुपयोग करेंगे।
बुधवार को मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन और विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से राज्य में कोरोना के चलते सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर कोई भी भर्तियां नहीं निकल पा रही थीं। कैबिनेट में इसे पास कर करीब 24 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती की प्रकिया शुरू कर दी है। बच्चों का एक साल का समय खराब न हो इसके लिए भर्ती की आयु सीमा में एक वर्ष की समय सीमा बढ़ा दी है।