जंगली जानवरों से हो फसलों की सुरक्षा
बागेश्वर। आत्मा परियोजना के तहत किसानों के लिए खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें किसानों ने जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा की मांग की। उनका कहना है कि बंदर व सुअर उनकी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। शोधित बीज तभी कारगर होगा जब जानवरों से निजात मिलेगी। ब्लक सभागार में ब्लक प्रमुख गोविंद दानू ने किसानों से जैविक खेती व नगदी फसल वाली खेती को बढ़ावा देने की अपील की। आत्मा परियोजना के तहत ही लवैँडर, रोज मैरी, लेमन ग्रसस, पादम सुगंधित पौध की खेती करने की अपील की। जिला योजना से पायलट प्रोजक्ट के तहत इससे रखा गया है। उन्होंने लोगों ने किसान सम्मान निधि लेने के लिए अपनी केवसाी अपने बैंकों में जमा करवाने की अपील की। अभी तक मात्र दुग- नाकुरी तहसील में 1730, कांडज्ञ में 4953, कपकोट 8019, शामा उप तहसील में 1997 ने ही केवाईसी जमा की है। आधे से अधिक लोग जमा नहीं कर पाए हैं। षि ब्लक प्रमुखरी गोविंद कोरंगा ने षि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी ने किसान क्रडिट कार्ड के बारे में बताया। इस माके पर विक्रम कुमार, दर्बान सिंह कपकोटी, प्रकाश, राजेंद्र सिंह, शेर सिंह, लीला शाही आदि मौजूद रहे।