प्रांतीय अधिवेशन 7 अक्टूबर से हल्द्वानी में
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड का प्रांतीय अधिवेशन 7 एवं 8 अक्टूबर को नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा।
संगठन के जिलाध्यक्ष जयदीप रावत व जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतीय अधिवेशन 7 एवं 8 अक्टूबर को हल्द्वानी में होगा। लंबे समय से शासन माध्यमिक शिक्षकों को, मान्यता प्राप्त संगठन होते हुए भी अधिवेशन कराने की अनुमति नहीं दे रहा था। अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों के लिए पूर्व की भांति अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। साथ ही अधिवेशन के लिए संविधान के अनुसार सभी शाखाओं का पंजीकृत होना आवश्यक है। इसके लिए 30 सितंबर 2021 तक सभी शाखाओं को पंजीकृत एवं सदस्यता ग्रहण की जानी है। उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से संगठन के हित में 30 सितंबर तक सदस्यता ग्रहण करने की अपील की है।