पौड़ी में जनाक्रोश रैली सात मार्च को
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा शहर की विभिन्न समस्याओं के हल की मांग को लेकर 7 मार्च को एक बार फिर से जनाक्रोश रैली निकाली जाएगी। समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रशासन शहर की समस्याएं हल करने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते 7 मार्च को जनाक्रोश रैली निकाली जाएगी।
गुरुवार को रामलीला मैदान में संयुक्त संघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। समिति के मीडिया प्रभारी अखिलेश नेगी ने बताया कि संयुक्त संघर्ष समिति कूड़ा निस्तारण, जिला अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने, गड्ढा मुक्त सड़के सहित विभिन्न मांगों के हल को लेकर आंदोलनरित है। कहा कि बीते बुधवार को जिला प्रशासन के साथ बैठक भी आयोजित की गई लेकिन जिला प्रशासन शहर की समस्याओं के हल को लेकर गंभीर नजर नहीं आया। बताया कि गुरुवार को समिति की कोर कमेटी की बैठक में 7 मार्च को जनाक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया गया है। बैठक में समिति के अध्यक्ष मनोज रावत, सहसंयोजक कुलदीप गुसांई, निखिल रौथाण आदि शामिल रहे।