जन जागरूकता रैली निकाली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्वास्थ्य विभाग विभाग पौड़ी की ओर से आगामी 31 मई को विश्व तम्बाकू दिवस मनाये जाने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिर्सू में एएनएमटीसी की छात्राओं के साथ ही विभागीय कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली के दौरान मुख्य बाजार में दुकानदारों को तम्बाकू निषेध से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार सामग्री भी वितरित की गई। इसके साथ ही अन्य विभागीय कार्यालयों में जाकर वहां मौजूद कर्मचारियों को भी तम्बाकू से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी खिर्सू डॉ. जीशान मलिक ने वहां पर मौजूद दुकानदारों को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के आस-पास 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद बेचने, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद बेचने या उनसे तम्बाकू उत्पाद बिकवाने, सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान करने पर विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर चालान की कार्यवाही की जा सकती है। इस मौके पर एनसीडी कंसल्टेंट स्वेता गुंसाई, ट्यूटर शिप्रा, आशा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुनील खण्डूड़ी सहित अन्य कर्मचारी व एएनएमटीसी की छात्राएं उपस्थित रही।