उत्तराखंड

समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर भड़के जनप्रतिनिधि

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी : टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्रों की ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने रोष प्रकट करते हुए पुनर्वास निदेशक डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बीते दिनों उक्त समस्याओं को लेकर जल समाधि की घोषणा करने वाले राज्य आंदोलनकारी बलदेव सिंह कुमाईं के मांग पत्र पर भी कार्रवाई करने को कहा।
शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य जयवीर सिंह रावत, राज्यांदोलनकारी बलदेव कुमाईं के नेतृत्व में थौलधार ब्लॉक क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने डीएम/पुनर्वास निदेशक को समस्याएं बताईं। उन्होंने टीएचडीसी के सीएसआर मद का पैसा प्रभावित क्षेत्रों में खर्च करने, प्रो. हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशें लागू करने, स्यांसू, खांड, चिन्यालीसौड़ में बोटिंग प्वाइंट बनाने, बांध बनने के बाद प्रभावित परिवारों की परिसंपत्तियों का दोबरा सर्वे, झील के चारों ओर तारबाड़, छाम-बैल्डोगी मोटर पुल, ग्रेवांश सेल के लंबित मामलों का निस्तारण, पनचक्कियों का भुगतान, डोबन में नहर और झील में स्थानीय लोगों को चुगान की अनुममि देने की मांग की। कुमाईं ने कहा कि जल्द समस्याएं हल न होने पर वह आंदोलन शुरू करेंगे। इस मौके पर भगवान कुमाईं, धीरज राणा, भगवान चौहान, अमर सेनवाल, केदार पडियार, जगदीप चौहान, दीपक बधानी, मनीष बिष्ट, उदय पडियार और दीपेंद्र शामिल रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!