पुलवामा की पहली बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलवामा की दूसरी बरसी पर केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के शहीद सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को देश कभी नहीं भुला सकता। हमें अपने सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए, उन्हीं की बदौलत हम लोग ससम्मान और सुरक्षित अपने घरों में रहते है।
गढ़वाल टाकीज स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम पुलवामा हमले में देश की रक्षा करते हुए शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्घासुमन अर्पित किये। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी कहा कि पुलवामा हमला केन्द्र सरकार की नाकामी का नतीजा रहा है। इंटलीजेंस एजेंसियों ने केन्द्र सरकार से सैनिकों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए सड़क मार्ग की बजाय हवाई जहाज की सुविधा मुहैया करवाने की बात कही गयी थी, लेकिन केन्द्र में सत्तासीन भाजपा सरकार ने इंटेलीजेंस एजेंसियों की बात को नजर अंदाज कर दिया था, जिससे आंतक वादियों ने घात लगाकर सेना के जवानों की बस पर आत्मघाती हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि आंतकवादियों के द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स ले जाने के मामले में भी अभी तक केन्द्र सरकार जबाब नहीं दे पायी है। अभी तक पुलामा हमले में शहीद परिवार अपने को बेबस महसूस कर रहे हैं, उन्हें अभी तक सुविधाऐं तक उपलब्ध नहीं हो पायी है। इस अवसर पर बलवीर सिंह रावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।