पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी ढेर, सीआरपीएफ हमले में थे शामिल
श्रीनगर, एजेंसी । दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा के हकरीपोरा इलाके में दोपहर से जारी मुठभेड़ समाप्त हो गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके में छिपे तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। ये तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इन्हीं तीनों आतंकियों ने गत सोमवार को सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे।कश्मीर घाटी में दो दिनों के भीतर यह तीसरी मुठभेड़ है और सुरक्षाबलों ने अब तक चार आतंकी ढेर कर दिए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर को सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि गत सोमवार सुबह पुलवामा के गांगू गांव में सीआरपीएफ के दल पर हमला करने वाले तीनों आतंकी हाकरीपोरा इलाके में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर सेना की 50 आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम क्षेत्र में पहुंची और घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू करने से पहले सेना ने छिपे हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया परंतु उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। नतीजतन सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी।