पंजाब सीएम चन्नी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवजोत सिद्घू ने किए बाबा केदार के दर्शन
रुद्रप्रयाग। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पूर्व क्रिकेटर एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्घू ने मंगलवार को भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। इस दौरान तीर्थपुरोहितों ने भी उनसे मुलाकात की। करीब आधा घंटा रुकने के बाद दोनों कांग्रेसी नेता वापस लौट गए।
मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्घू हेलीकप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। हालांकि आसमान में हल्के बादल लगे थे। देखते ही यहां हल्की बर्फबारी होने लगी। पंजाब के दोनों नेता अपने तीर्थपुरोहितों के साथ मंदिर में गए। इस दौरान बाबा केदार की पूजा अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी। मंदिर में दर्शन के बाद तीर्थपुरोहितों के साथ उन्होंने मंदिर द्वार से लोगों का अभिवादन भी किया। करीब आधा घंटा केदारनाथ में रुकने के बाद वह हेलीकप्टर से वापस लौट गए। इधर, बीते दिन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों के विरोध और आगामी प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस भी केदारनाथ में सक्रिय रही। केदारनाथ में आने वाले सभी वीआईपी और वीवीआईपी को लेकर पुलिस सर्तक है।