पंजाब में कोरोना के कारण प्री नर्सरी से 12वीं तक के स्घ्कूल किए गए बंद
चंडीगढ़, एजेंसी। पंजाब में प्री नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। राज्य में कोरोना के हालात के कारण पंजाब सरकार ने यह फैसला किया है। राज्य में कोरोना के कारण मोहाली, लुधियाना, पटियाला में आज रात से नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है।
राज्य के शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला ने स्कूल बंद करने की पुष्टि की है। शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया बच्चों के पेपर और कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए यह फैसला किया है। इस दौरान परीक्षाएं चलती रहेंगी। बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्घ्या 10 हजार से ऊपर पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के बढ़े मामलों में तेजी के बाद विभिन्घ्न शहरों में ऐहतियाति कदम उठाए जा रहे हैं।
लुधियाना, पटियाला और मोहाली में आज रात से नाइट कर्फ्यू लागू किया जा रहा है। रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक इन शहरों में कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके साथ ही राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी कर्फ्यू लगाने पर सरकार व प्रशासन द्वारा विचार किया जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर भी नकेल कसी जाएगी।
राज्य में शुक्रवार को भी कोरोना के मामने आने का क्रम जारी है। तरनतारन जिले में शुक्रवार को 15 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस दौरान एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्घ्या 157 हो गई है। अब तक 114 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। संगरूर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 17 नए मामले मिले हैं। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्घ्या 153 हो गई। इसके अलावा रूपनगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 55 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अब जिल में कोरोना के कुल मरीजों की संख्घ्श्घ्स 4011 हो गई है। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्घ्या 285 है।