पंजाब पुलिस ने लश्कर के दो आतंकियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद
चंडीगढ़, एजेंसी। पंजाब पुलिस की लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए दोनों आतंकी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़े थे। पुलिस ने पकड़े गए आतंकियों के कब्जे से 2आईईडी, 2 हैंड ग्रेनेड, 2 मैगजीन के साथ एक पिस्तौल, 24 कारतूस, 1 टाइमर स्विच, 8 डेटोनेटर और 4 बैटरी बरामद की है। इसकी पुष्टि पंजाब पुलिस महानिदेश गौराव याद ने ‘’ पर पोस्ट शेयर करते हुए की है।
डीजीपी गौरव यादव ने एक्स करते हुए लिखा, ‘केंद्रीय एजेंसियों के साथ चलाए गए एक ऑपरेशन में हमें बड़ी सफलता मिली है। यहां पर हमने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाकर लश्कर के आतंकी को धऱ दबोचा है। यह दोनों नागरिक जम्मू कश्मी के निवासी हैं। इनके पास 2 आईईडी, 2 हैंड ग्रेनेड, 2 मैगजीन के साथ एक पिस्तौल, 24 कारतूस, 1 टाइमर स्विच, 8 डेटोनेटर और 4 बैटरी बरामद की गई हैं।’
गौरव यादव ने बताया कि आतंकी मॉड्यूल का संचालन लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट संभाल रहा था। उन्होंने दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी को ‘पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे आतंकी मॉड्यूल के लिए एक बड़ा झटका’ करार दिया है।