24वीं पुण्यतिथि पर वरिष्ठ पत्रकार स्व. भूपेन्द्र नेगी को दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वरिष्ठ पत्रकार और ठहरो के संपादक स्व़ भूपेंद्र सिंह नेगी की 24वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में उनके की ओर से पत्रकारिता के क्षेत्र में किये गये कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
देवीरोड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्व. भूपेंद्र सिंह नेगी के चित्र पर माल्यार्पण कर पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1935 में जन्मे स्व़ भूपेंद्र सिंह नेगी ने वर्ष 1969 में साप्ताहिक ठहरो समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया था, लेकिन 14 अप्रैल 1997 में भूपेंद्र सिंह नेगी का देहांत हो गया। भूपेंद्र सिंह नेगी के देहांत के बाद उनके सबसे बड़े पुत्र सुधींद्र नेगी ने ठहरो का प्रकाशन जारी रखा। जो स्व़ भूपेंद्र सिंह नेगी के आदर्शों और सिद्घांतों पर चलते हुए वर्ष 2005 के बाद दुदुंभि के नाम से प्रकाशित हो रहा है। इस मौके पर पत्रकार स्व़ भूपेंद्र सिंह नेगी के नाम पर कोटद्वार-किशनपुरी-सिगड्डी मोटर मार्ग से झंडीचौड की तरफ निकलने वाले मोटर मार्ग का नाम स्व़ भूपेंद्र सिंह नेगी के नाम से रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसे आगामी नगर निगम की बोर्ड बैठक में पारित करवाने के लिए बोर्ड के समक्ष रखे जाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर दैनिक जयन्त समाचार पत्र के संपादक नागेन्द्र उनियाल, सुधींद्र नेगी, दिनेश गुसार्इं, सुभाष नौटियाल, महावीर सिंह, मनोज नौडियाल, चंद्रेश लखेड़ा, सूरज प्रसाद कुकरेती, कमल बिष्ट, पार्षद अमित नेगी मौजूद थे।