उपपा ने किया पूर्व अध्यक्ष स्व. संजय कुंडलिया की याद में श्रद्धांजलि सम्मेलन आयोजित
देहरादून। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी ने आज परेड ग्राउंड स्थित उज्जवल रेस्टोरेंट में अपने पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय संजय कुंडलिया की याद में श्रद्धांजलि सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से पार्टी संयोजको ने भाग लिया। साथ ही साथ जो संयोजक देहरादून नहीं पहुंच पाए उनके लिए पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑनलाइन किया गया। इस श्रद्धांजलि सम्मेलन की अध्यक्षता गिरीश डालाकोटी एवं डॉ अश्विनी कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के संस्थापक एवं अध्यक्ष स्वर्गीय संजय कुंडलिया का देहांत कुछ महीने पूर्व कोरोना महामारी की वजह से हो गया था, जिससे पार्टी के कार्यक्रमों पर काफी असर पड़ा,परंतु इस सम्मेलन में आगामी 2022 में उत्तराखंड में होने वाले चुनावों पर भी जोर शोर से चर्चा हुई एवं आगे की रणनीति बनाई गई है जिससे संभव है उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 70 के 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।सम्मेलन को संबोधित करते हुए गिरीश डालाकोटी ने कहा है ’हमारे पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय संजय कुंडलिया अब हमारे बीच में नहीं है परंतु उनके द्वारा बनाये हुए सभी सिद्धांत और विचार को हम आगे बढ़ाएंगे एवं 2022 के चुनाव हम उन्हीं के विचारधाराओं पर जनता के बीच जाकर चुनाव लड़ेंगे एवं विजई होकर लौटेंगे। वहीं डॉ अश्विनी कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हम प्रदेश के सभी संयोजको का धन्यवाद देते हैं। सभी संयोजकों ने पूरे धैर्य से इस वक्त का इंतजार किया, हमारे इस संकट की घड़ी में प्रदेश की जनता हमारे साथ है। इस सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ता डॉक्टर संदीप ढौंडीयाल, मनोज सिंह नेगी, राजेश बलूनी, मनोज सिंह रावत, प्रदीप सिंह नेगी, सुमित थपलियाल, नवीन जोशी, प्रदीप, आशीष उनियाल, योगेंद्र वर्मा, खजान चंद्र भट्ट, भूपेंद्र सिंह, प्रेम शर्मा, अश्वनी कुमार, विक्रम सिंह वर्गली के साथ-साथ ऑनलाइन जूड़ने वाले कार्यकर्ता में मोहन चंद्र ढौंडियाल, विपिन उपाध्याय, राजेश, कमलेश, खुशहाल नेगी, आशीष एवं चंद्र सिंह नेगी मौजूद रहे।