पुरानी पेंशन बहाली को पूर्व मंत्री व मेयर ने पीएम व सीएम को भेजा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन के तहत मोर्चा से जुड़े कर्मचारी 1 अक्टूबर को काला दिवस मनायेगें। आंदोलन को पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, नगर निगम कोटद्वार की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी का समर्थन मिला है। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली योजना को लागू करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों के राष्ट्र व्यापी आंदोलन का पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र्र ंसह नेगी ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि नई पेंशन योजना में कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। उन्होंने नई पेंशन योजना के दुष्परिणामों से कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2005 के बाद के सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम लागू की गई है जिसके दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं। नई पेंशन व्यवस्था नेशनल पेंशन स्कीम शेयर बाजार के जोखिमों पर आधारित है, साथ ही सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन की राशि कितनी होगी यह अनिश्चित है। जिससे हो सकता है कि कर्मचारियों का पूरा पैसा शेयर बाजार की चपेट में आ जाए और सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें कुछ भी प्राप्त ना हो।