पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में पदाधिकारियों की उदासीनता बर्दाश्त नहीं, संगठन शासन-प्रशासन के समक्ष अपनी मांग को मजबूती से रखने में सफल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के मंडलीय संरक्षक जसपाल सिंह रावत ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संगठन पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अपनी बात को शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखने में सफल हुआ है। इसी का प्रतिफल कि राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु केन्द्र सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि मोर्चां के समस्त पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से करते हुए इस मुहिम को मंजिल तक पंहुचाने में भागीदारी निभाएं। इस मुहिम को धार देने में मंडल एवं जनपद के पदाधिकारियों द्वारा किसी भी हालत में शिथिलता एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि पूरे उत्तराखण्ड में शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारियों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। जनपद सचिव भवान सिंह नेगी ने कहा कि पौड़ी क्रान्तिकारी भूमि है और यहां से जो भी आवाज उठी है वह अपनी मंजिल तक पंहुची है। इस अवसर पर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इंजीनियर जेएस कोण्डल, प्रान्तीय खंड लोनिविपौड़ी को संरक्षक, ममता पंवार, राकइका पैडुल उपाध्यक्ष (महिला), इंजीनियर आलोक कुमार लोनिवि पौड़ी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक कोठारी लोनिवि पौड़ी, दीपक नेगी कलक्ट्रेट पौड़ी, मनोज घिल्डियाल आयुक्त ग्राम्य विकास, संतोष जिला विकास कार्यालय, पौड़ी को संगठन मंत्री, संदीप भट्ट आयुक्त ग्राम्य विकास पौड़ी, निखिल कठैत मनरेगा, पौड़ी, प्रदीप नेगी वन विभाग पौड़ी, प्रेमचंद आयुक्त कार्यालय पौड़ी को संयुक्त मंत्री, भजनी भंडरी सूचना विभाग को मीडिया प्रभारी, इंजीनियर विकास बिष्ट, इमरान हुसैन कलक्ट्रेट पौड़ी को जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में सोहन सिंह लिंगवाल, रघुराज सिंह चौहान, स्वदेश नेगी, अनूप रावत, चन्द्रमोहन नैथानी, वीरेन्द्र सिंह राणा, दिवाकर धस्माना, आलोक उनियाल, लक्ष्मण सिंह रावत, मेहरबान सिंह भण्डारी आदि उपस्थित रहे।