डाडामंडी-द्वारीखाल बस सेवा शुरू, जीएमओयू का जताया आभार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डाडामंडी-द्वारीखाल ब्लॉक मुख्यालय रूट पर कोविड़-19 के चलते मार्च माह से बंद पड़ी बस सेवा दोबारा बहाल होने से जनजाग्रती समिति ने जीएमओयू के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
समिति की आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2011-12 में निर्मित डाडामंडी द्वारीखाल मोटर मार्ग का नवनिर्माण का कार्य संपन्न होने के बाद उक्त मार्ग पर यातायात की कोई सुविधा न होने कारण ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय तक 10 से 12 किलोमीटर पैदल जाने को मजबूर थे। शासन-प्रशासन से बस सेवा प्रदान करने हेतु क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रयास किया गया तो परिवहन निगम द्वारा अवगत कराया गया कि निगम के पास पर्याप्त संख्या में बसें नहीं है। इसके बाद ग्रामीणों ने जीएमओ अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल के माध्यम से शासन से उक्त मार्ग पर बस सेवा संचालित करने का आग्रह किया, जिसके फलस्वरूप 2019 में शासन द्वारा जीएमओयू को उक्त मार्ग पर संचालन का परमिट निर्गत किया गया। लेकिन मार्च 2020 में कोरोना महामारी के कारण बस का संचालन बंद कर दिया गया, जिस कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वक्ताओं ने कहा कि अब जीएमओयू ने उक्त मार्ग पर दोबारा से बस का संचालन शुरू कर दिया है। जिससे जनता को काफी राहत मिली है। बैठक में चंद्रमोहन, धीरज रावत, आनन्द मणी, प्रभाकर, क्षेपं सदस्य यशपाल, राजमोहन, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप ने पुन: बस सेवा शुरू करने पर जीएमओयू के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।