पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गढ़वाल सांसद को पोस्टकार्ड सौंपा
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पोस्टकार्ड सौंपा। जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग पहुंचे गढ़वाल सांसद से शिक्षक-कर्मचारियों ने भेंट कर पुरानी पेंशन बहाली के बारे में बातचीत की। कहना था कि वर्ष 2005 से पहले वाले राजकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलती है। लेकिन 2005 के बाद भर्ती कर्मचारियों को बाजार आधारित नई कम पेंशन मिलेगी, जिसमें कई खामियां हैं। इस मौके पर मोर्चा के गढवाल मंडल महासचिव नरेश भट्ट, संयोजक शंकर भट्ट, उपाध्यक्ष अंकित रावत, हेमलता डंगवाल, महावीर रावत, लता मलासी, नंदकिशोर भट्ट, गणेश अग्रवाल समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।