रोडवेज 500 नई बसों की खरीद करे

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करने और रोडवेज की इनकम बढ़ाने के लिए प्रबंधन को मांग पत्र भेजा है। यूनियन ने मैदानी रूटों के लिए 300 और पर्वतीय रूटों के लिए 200 नई बस खरीदने का भी सुझाव दिया है। यूनियन के प्रदेश महामंत्री रविनंदन कुमार ने कहा कि रोडवेज का बस बेडा लगातार कम हो रहा है। इसका सीधा असर आय पर पड़ रहा है। बसें कम होने से कर्मचरियों को वेतन समय पर नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने जल्द ही नई बसों की खरीद करने, रोडवेज की खाली पड़ी जमीनों का उपयोग करने, राज्य के सभी कस्बों में छोटे-छोटे बस स्टेशनों की स्थापना करने, रिक्त पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति करने, प्रधान लिपिक, लेखाकार, वरिष्ठ लेखाकार के पदों पर पदोन्नति करने, विशेष श्रेणी, संविदा और तकनीकी कर्मचारियों का नियमित करने समेत 20 सूत्रीय मांगों का निराकरण करने की मांग की है। चेताया कि यदि कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता है तो कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *