पूर्णागिरि क्षेत्र में इंटरनेट सुविधा दुरुस्त करने की मांग की
चम्पावत। ग्रामीण क्षेत्र पूर्णागिरि में इंटरनेट सुविधा दुरुस्त करने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा।
मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष किशन तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शनिवार को तहसीलदार खुशबू पांडेय के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि मां पूर्णागिरि क्षेत्र में अब तक इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं है। कहा कि सेलागाड़ में बीएसएनएल का टावर लगाया गया है। लेकिन यहां आए दिन नेटवर्क की समस्या रहती है। बताया कि दो वर्ष पूर्व जिओ कंपनी ने क्षेत्र में ओएफसी लाइन भी बिछाई थी। लेकिन अब तक ये कार्य भी पूर्ण नहीं हो सका है। कहा कि नेटवर्क नहीं होने से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। ज्ञापन देने वालों में शंकर तिवारी, लालमणी पांडेय, नरेश, जगदीश पंत, इंद्रदेव पांडेय, मोहन चंद, नीलाधर तिवारी, हरीश पांडेय, शेखर पांडेय, मुकेश पांडेय, नारायण दत्त, अनिल पांडेय आदि शामिल रहे।