पूर्णागिरि मेले से पूर्व डीएम और एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
चम्पावत। पूर्णागिरि मेले से पूर्व तैयारियों को लेकर डीएम विनीत तोमर और एसपी लोकेश्वर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मंगलवार को डीएम ने भैरव मंदिर से पूर्णागिरि मंदिर तक बिजली, पेयजल, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अवशेष निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्णागिरि क्षेत्र के अंतर्गत बूम, भैरव मंदिर और ठूलीगाड़ की पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। डीएम तोमर ने सहायक अभियंता लोनिवि एपीएस बिष्ट को बाटनागाड़ के पास खराब सड़क को मेले से पूर्व ठीक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में एडीएम टीएस मर्तोलिया, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, एएमए जिला पंचायत राजेश कुमार, ईई यूपीसीएल एसके गुप्ता, ईई आरडब्लूडी केके जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लाता बिष्ट, बूम के रेंजर गुलजार हुसैन, मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडेय, पूर्व अध्यक्ष किशन तिवारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे।