पुरातन छात्रों ने विद्यालय को स्व. चतुर्वेदी का स्मृति चित्र भेंट किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की जयन्ती के अवसर पर मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय हरिचरण चतुर्वेदी के विद्यालय प्रारम्भ से लेकर अब तक शिक्षा जगत व विभिन्न सामाजिक कार्यों में उनके अमूल्य योगदान के लिए उनकी स्मृति में 2014 बैच व अन्य पुरातन छात्र-छात्राओं द्वारा स्व. चतुर्वेदी का स्मृति चित्र विद्यालय को भेंट किया। साथ ही विभिन्न खेल सामग्री भी विद्यालय को भेंट की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन नकोटी ने छात्रों से पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय हरिचरण चतुर्वेछी के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज के युवा वर्ग को डा. राधाकृष्णन के जीवन से प्ररेणा लेते हुए अपने कार्यों को देश को समर्पित करना चाहिए। शिक्षा ही देश के सर्वागीण विकास में समग्र योगदान देती है। उन्होंने डा. राधाकृष्णन के जीवन दर्शन से जुड़े प्रेरणास्पद संस्मरणों को अध्ययन करने व उसे जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि एक साधारण परिवार में जन्में, आर्थिक विपन्नता की स्थिति में जीवन यापन करने वाला व्यक्ति अपने ज्ञान, गुण व दर्शन के बल पर भारत का राष्ट्रपति बन सकता है तो आपके लिये भी कुछ असम्भव नहीं है। कार्यक्रम ममें पुरातन छात्र व पर्यावरण मित्र ग्रीन आर्मी देवभूमि के कार्यकारी अध्यक्ष शिवम नेगी, स्वयं सेवक अविनाश नैथानी, अंकित डोबरियाल, अंकित रौतेला, हर्षपाल नेगी, आशीष सिंह, उत्कर्ष नेगी, अंकुश शाह सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन नकोटी, सत्यपाल, राहुल शर्मा, श्रीमती कुसुम लता चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।