पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती हुई कोरोना संक्रमित ,बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी हुए क्वारंटाइन
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। आम से लेकर खास तक हर कोई इसकी चपेट में है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। भाजपा नेता ने देर रात ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से सावधान रहने और कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। उमा भारती पिछले दिनों केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर थी। केदारनाथ यात्रा के दौरान उनके साथ मौजूद उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उमा भारती का एंटीजन टेस्ट कराया था। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इस दौरान उमा भारती ने केदारनाथ, बदरीनाथ समेत कई मंदिरों के दर्शन भी किए। देर रात भाजपा नेता ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की सूचना दी थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि तीन दिन से हल्का बुखार आने के कारण यात्रा के अंतिम दिन प्रशासन से आग्रह कर कोरोना टेस्ट के लिए टीम को बुलाया था। यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया, जिसके बाद भी मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि वे अभी हरिद्वार और ऋषिकेश के पास वंदेमातरम कुंज में क्वारंटाइन हैं। उमा भारती ने बताया कि वे चार दिन बाद दोबारा टेस्ट कराएंगी
बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी हुए क्वारंटाइन
बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। दरअसल, उनकी पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती से धाम के मंदिर में मुलाकात हुई थी। शनिवार को उमा भारती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने स्वयं को क्वारंटाइन कर लिया है।
कोरोना संक्रमण के लिहाज से सितंबर भारी गुजर रहा है। शुरुआती साढ़े पांच माह में उत्तराखंड में कोरोना के 19827 मामले आए थे, जबकि पिछले 26 दिन में 26454 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यानी 57 फीसद मामले सितंबर माह के हैं। सुकून सिर्फ इस बात का है इस माह हर दिन औसतन 800 मरीज रिकवर भी हुए हैं। जिस कारण रिकवरी दर अब लगातार सुधर रही है। शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना के 949 नए मामले आए, तो 1007 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी किए गए। बता दें कि अब तक प्रदेश में 46281 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 34649 लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 10856 एक्टिव केस हैं, जबकि 210 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी और निजी लैब से 12264 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है। इनमें 11315 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। देहरादून में फिर सर्वाधिक 295 लोग संक्रमित मिले हैं।