पूर्व प्रधान से मारपीट में प्रॉपर्टी डीलर के भाई पर केस दर्ज
हरिद्वार। गढ़मीरपुर रानीपुर के पूर्व प्रधान के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गढ़मीरपुर निवासी पूर्व प्रधान सलीम ने शिकायत कर बताया कि घटना 13 मार्च की है। जब वह शाम को नमाज पढ़ने के लिए अपने छोटे भाई जहीर के साथ पास की एक मस्जिद में जा रहे थे। आरोप है कि इस बीच प्रॉपर्टी डीलर का भाई जितेंद्र वालिया अपने साथ दो लोगों को लेकर वहां पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा। आरोप है कि आरोपी युवक ने मुकदमा वापस कराने की धमकी दी। पूर्व प्रधान ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया हुआ है।जितेंद्र वालिया का भाई रविंद्र वालिया प्रॉपर्टी डीलर है। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि जितेंद्र समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।