पूर्व सीएम हरीश रावत के मुफ्त बिजली -पानी के बयान पर आप ने साधा निसाना
हल्द्वानी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बिजली और पानी मुफ्त देने के बयान पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है। आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने रावत के इस बयान को सियासी ड्रामा करार दिया है। कहा कि डूबते जहाज की सवारी कर रहे हरीश रावत जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां जारी बयान में समित ने कहा कि अगर रावत जनता के इतने ही हितैषी बनने की कोशिश कर रहे हैं तो वे पहले पंजाब समेत अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में मुफ्त बिजली और पानी से जुड़ी पहल करें। कहा कि उन्होंने 2022 में सत्ता में आने के लिए बागियों पर निशाना साधा, लेकिन वहां उनके ही पार्टी नेताओं ने बोलती बंद कर दी। इसके बाद उन्होंने आप का मुफ्त-बिजली पानी देने का फार्मूला अपनाया। समित ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी दोहरे चरित्र वाली हैं। कहा कि 2022 का चुनाव भाजपा बनाम आम जनता का होगा।