पूर्व की भांति पंचायतों को धनराशि जारी की जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। क्षेत्र पंचायतों को 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि में 20 प्रतिशत की कटौती किए जाने के विरोध में पंचायत प्रतिनिधियों ने ब्लॉक मुख्यालय में सांकेतिक धरना दिया। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रूचि कैंत्यूरा कहा कि यह निर्णय क्षेत्र पंचायतों के हित में नहीं है। इसकी वजह से पंचायतों का विकास संभव नहीं हो पाएगा। सरकार के इस फैसले से क्षेत्र पंचायत सदस्यों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व की भांति क्षेत्र पंचायतों को 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत धनराशि की किस्त जारी नहीं की गई, तो बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। सांकेतिक धरना देने वालों में रवींद्र सिंह, इस्लाम अली, दीपिका, सीमा देवी, पूनम देवी, कुंदन सिंह, जीतेंद्र सिंह, अजय पाल सिंह रावत व ममता नेगी आदि शामिल रहे।