पूर्व सैनिकों ने दिया लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग को धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े पूर्व सैनिकों ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर सिगड्डी बैरियर पर धरना दिया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि कोटद्वार भाबर की जनता पिछले कई सालों से उक्त मोटर मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे है, लेकिन अभी तक इस मोटर मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है। जब कोटद्वार के विकास के लिए इस मोटर मार्ग का निर्माण बहुत जरूरी है। पूर्व सैनिकों ने कोटद्वार के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे नेताओं को उनका वादा याद दिलवाने के लिए पूर्व सैनिकों की ओर से अभी एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है। यदि एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो परिषद नेताओं का घेराव कर आंदोलन करेगा।
परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि पूर्व सैनिक सेवा परिषद का उद्देश्य राष्ट्र हित, समाज हित एवं सैनिक हित में काम करना है। परिषद कोटद्वार की समस्याओं को प्रमुखता से उठाती आ रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने कोटद्वार के विकास के लिए कई घोषणाएं की थी, लेकिन सरकार के साढ़े तीन साल से अधिक कार्यकाल में एक भी घोषणा पूरी नहीं हो पाई है। जिससे कोटद्वार की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर छल अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रदेश सरकार का अब एक वर्ष का कार्यकाल बचा है, अब केवल घोषणाएं ही हो सकती है जैसे उत्तराखंड की पूर्व सरकारें करती आई हैं। 2022 का चुनाव कोटद्वार की समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए स्थानीय प्रत्याशी का ही चयन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर जीके बड़थ्वाल को अन्ना हजारे नाम की सफेद टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। गोपाल कृष्ण बर्थवाल को अन्ना हजारे नाम की सफेद टोपी पहनकर सभी प्रतिनिधियों के द्वारा सम्मान किया गया है, तथा पूरी टीम को हाथ आगे कर सपथ दिलाई गई कि वे कोटद्वार हित में विभिन्न मुद्दों पर कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर संगठन के मीडिया प्रभारी बलवान सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन सीपी डोबरियाल, कैप्टन सीपी धूलिया, गोपाल सिंह नेगी, सूरवीर खेतवाल, सुरेश रावत, हरीश खुगशाल, गोविंद प्रसाद काला, दीपक बिष्ट, देवेन्द्र बिष्ट, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकुरेती, अनूप बिष्ट आदि उपस्थित रहे।