पूर्व सैनिकों ने शहीदों को दी श्रद्धाजंलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े पूर्व सैनिकों ने एलओसी में शहीद हुए चार सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सरहदों पर रियाहसी इलाकों में पाकिस्तानी सेना द्वारा फायरिंग व बम गिराने की कड़ी निंदा की। रविवार को अपर कालाबड़ स्थित परिषद के कार्यालय में आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतीय सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री हर साल दीपावली त्योहार को जवानों के साथ मनाते है। जिससे सैनिक अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। बैठक में कैप्टन सीपी डोबरियाल, बलवान सिंह रावत, उमेश चौधरी, सुरेश रावत, शूरवीर सिंह खेतवाल, गोपाल सिंह नेगी, सतेन्द्र सिंह रावत, कै0 सीपी धूलिया, अनूप बिष्ट, तेजपाल बिष्ट, परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल आदि उपस्थित रहे।