बाराबीसी के सभी केंद्रों में टीकाकरण शुरू करने की मांग को दिया धराना
पिथौरागढ़। पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने बाराबीसी क्षेत्र के सभी केंद्रों में टीकाकरण शुरू करने की मांग पर ग्रामीणों को साथ लेकर धरना दिया। कहा स्वास्थ्य विभाग ने 18से 44उम्र के युवाओं के लिए टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। लेकिन अब तक एक भी केंद्र में टीकाकरण शुरू नहीं हुआ, जो गलत है। उन्होंने यहां के गांवों में जांच कैंप लगाने की भी मांग की है। रविवार को जगदीश कुमार ने जल्द युवाओं का टीकाकरण शुरू करने की मांग पर कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल व डीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा बाराबीसी क्षेत्र के अंतर्गत 18से 44उम्र के युवाओं के टीकाकरण को जीआईसी रसैपाटा, अलगड़ा, बुंगाछीना में सेंटर बनाए गए हैं। लेकिन यहां अब तक एक भी युवा को टीका नहीं लगा। कहा जब इन केंद्रों में टीकाकरण शुरू ही नहीं किया जाता था तो इनका कोई औचित्य नहीं है। कहा यहां के कई गांवों में सर्दी, जुकाम, बुखार का प्रकोप है। बावजूद इसके जांच नहीं की जा रही। उन्होंने शीघ्र सैंपलिंग के लिए प्रभावित गांवों में टीम भेजने की मांग की है। कहा सरकार व प्रशासन को इन बातों को गंभीरता से लेना चाहिए, ताकि सीमांत के लोगों को कोरोना से सुरक्षित बचाया जा सके।