सड़क दुर्घटना रोकथाम और त्वरित एक्शन को गठित होगी क्यूआरटी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने अगामी 3-4 माह के लिए बर्फवारी वाले क्षेत्रों और पाला ग्रस्त क्षेत्रों पर सड़क दुर्घटना रोकथाम और त्वरित एक्शन हेतु संबंधित विभागों को क्यूआरटी (त्वरित एक्शन टीम) का गठन करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण धुमाकोट को निर्देशित किया कि जिन-जिन स्थानों पर निम्न गुणवत्ता के डिवाइडर लगे हैं उनकी गुणवत्ता में तत्काल सुधार करते हुए कार्यवाही से अवगत करायें। इसी तरह जहां सड़क मार्गों में सांकेतिक मानक अनुरूप और ठीक पोजिशन तथा डिजाइन में नहीं हैं, उनको भी तत्काल ठीक करें। जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारियों, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग और संबंधित राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया कि विगत 2-3 माह में जितनी भी सड़क दुर्घटनाएं हुई है उनका वास्तविक कारण जानकर भविष्य में पुन: उन कारणों से दुर्घटनाएं ना हो, उस अनुरूप सुधारीकरण के कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पुलिस और परिवहन विभाग को तेज रफ्तार, लापरवाही से वाहन चलाने और शराब अथवा नशा लेकर वाहन चलाने वालों पर सख्त एन्फोर्समेंट की कार्यवाही करने को कहा। जिलाधिकारी ने पाला प्रभावित क्षेत्रों में लगातार चूना छिड़काव करवाने, पाला प्रभावित क्षेत्र में सावधानी से वाहन चलाने का संदेश-संकेतक चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को आपदा प्रबंधन के सभी उपकरणों का बारीकी से अवलोकन करने एवं जो खराब हो चुके हैं, उनको तत्काल बदलने और अन्य क्रय आवश्यकता का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, क्षेत्राधिकारी पुलिस वैभव सैनी, परिवहन विभाग से जयंत वशिष्ठ सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।