क्वारंटाइन सेंटर के पास सांप दिखने से हड़कंप
संवाददाता, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा डायट स्थित संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर के पास तीन दिनों से सांप दिखने से यहां से आ जा रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तीन दिनों में तीन बार वन विभाग की टीम सांप पकड़ने को मौके पहुंची लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार को एक बार फिर से डायट के कर्मचारियों को सांप देखने पर वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ लिया है। डायट के संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में इन दिनों 18 प्रवासी रह रहे हैं। यहां निगरानी के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई है। क्वारंटाइन सेंटर के पास ही गड्ढे में पिछले तीन दिनों से लगातार एक सांप दिखाई दे रहा था। रोजाना डायट की ओर से सांप दिखने पर वन विभाग की टीम को सूचना दी जा रही थी। दो दिनों तक जैसे ही टीम मौके पर पहुंच रही थी। सांप टीम पहुंचने से पहले ही भाग जा रहा था। लेकिन सोमवार को एक बार फिर उसी स्थान पर सांप दिखाई दिया। जिस पर डायट के कर्मचारियों की ओर से वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी भुवन टम्टा ने सांप को पकड़ लिया है।