क्वारंटाइन सेंटर से शराब पीकर हंगामा, लॉबी से कूदे युवक हुए चोटिल
संवाददाता, मुनस्यारी। मुनस्यारी टीआरसी में बनाए गये क्वारंटीन सेंटर से चार लोग लॉबी से कूद गए। इससे उन्हें चोट आई है। दो लोगों के शराब के नशे में सेंटर के अंदर सुरक्षा व्यवस्था की मौजूदगी में हंगामा काटा। इससे सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
बुधवार यहां शाम 5 बजे के बाद टीआरसी में बनाए गये क्वारंटीन सेंटर से 4 लोग लॉबी से कूद गए। बताया जा रहा है कि इससे पहले सेंटर में क्वारंटीन दो लोगों ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया।
इसके बाद दूसरी मंजिल से दो लोग कूद गये। इससे दोनों के पांव में काफी चोट आई हैं। इसके बाद दो लोगों ने वहां जमकर हंगामा किय। इस दौरान उत्पात मचा रहे क्वारंटाइन लोगों में से ही किसी ने टीआरसी के शीशे भी तोड़ दिये। विवाद के बाद भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।