राशनकार्ड में यूनिटों के संशोधन का काम जारी
अल्मोड़ा। पूर्ति विभाग में राशनकार्ड में यूनिटों के संशोधन का काम जारी है। प्रतिदिन कर्मचारी पूर्ति विभाग और एनआईसी विभाग में यूनिट संशोधन का काम कर
रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने पात्र व्यक्ति को राशन मिले इसके लिए विभाग व एनआईसी में 15 अप्रैल से दोबारा कर्मचारियों को राशनकार्ड यूनिटों
को संशोधन करने के लिए तैनात किया। अब तक के आंकड़ों के आधार पर 75 दिनों में कर्मचारियों ने 26 हजार से अधिक यूनिटों को संशोधित किया जा चुका है।
जबकि ब्लॉक स्तर पर भी कर्मचारी लगातार यूनिट सांशोधन का काम कर रहे हैं। जिसमें नाम हटाने और जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस संबंध में पूर्ति
विभाग के पूर्ति निरीक्षक एनडी जोशी ने बताया कि विभाग, ब्लॉक स्तर व एनआईसी में कर्मचारी प्रतिदिन राशनकार्ड यूनिट संशोधन के काम में लगे हुए हैं। उन्होंने
बताया कि अब तक के आंकड़ों के आधार पर 75 दिनों में कर्मचारियों ने 26 हजार 250 यूनिटों को संशोधित किया जा चुका है, जो अभी भी जारी है।