नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे राहुल गांधी, कुलियों से की मुलाकात

Spread the love

नई दिल्ली । रेलवे स्टेशन पहुंचकर शनिवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कुलियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कुलियों से करीब 40 मिनट तक बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी ली।
राहुल ने किया पोस्ट
राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा है कि कुलियों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई। इस सराहनीय कार्य के लिए देशवासियों की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया गया।
भविष्य के लिए किया सतर्क
इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण, आधुनिक तकनीक, बेहतर बुनियादी ढांचे और आपातकालीन सेवाओं को और मजबूत करने की आवश्यकता को उजागर किया है। उसके साथ आए अन्य लोगों का कहना है कि अगर इन पहलुओं पर ध्यान दिया जाए, तो भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की उम्मीद की जा रही है, ताकि हर वर्ग के लोग सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सकें।
मुलाकात के बाद क्या बोले कुली
एक कुली दीपेश मीणा ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि राहुल गांधी हमसे मिलने आए। उन्होंने हमारी समस्याओं के बारे में पूछा। हमें उम्मीद है कि वो इन्हें हल करेंगे। हमने यहां हुई भगदड़ में घायल कुलियों के बारे में उनको बताया
पहले भी कर चुके हैं
कुलियों से मुलाकात
इससे पहले सितंबर 2023 में राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर गए थे। वहां भी उन्होंने कुलियों से बात की थी और उनकी परेशानियों को भी सुना था। इस दौरान राहुल ने कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों का सामान भी उठाया था।
मोदी सरकार पर बोला बड़ा हमला
राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में दो अहम पद खाली हैं, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की दलित विरोधी मानसिकता का एक और सबूत है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को जल्द से जल्द आयोग के सभी पद भरने चाहिए, ताकि यह दलितों के अधिकारों की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी प्रभावी रूप से निभा सकें। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आयोग के उपाध्यक्ष और एक सदस्य का पद रिक्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *