नई दिल्ली । माह-ए-रमजान रविवार से शुरू हो गए हैं। बाजारों में कपड़ों से लेकर धार्मिक टोपियों की दुकानें सज गई हैं। त्योहार पर लोगों के बीच मिर्जा गालिब व अफगानी टोपी का क्रेज है। दूर-दराज इलाकों व अन्य राज्यों से लोग आकर इन टोपियों की मांग कर रहे हैं। टोपियों की दुकानों में खरीदारों की काफी संख्या देखने को मिल रही है। बाजारों में इन दिनों विभिन्न देशों की तरह-तरह की टोपी मौजूद हैं। यही नहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश, सऊदी अरब की टोपियों ने भी धूम मचा रही है, लेकिन पाकिस्तानी कराकुल टोपी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। मांग इतनी अधिक है कि दुकानदारों के लिए इसे पूरा करना मुश्किल हो रहा है।
बाजार पूरे शबाब पर
जामा मस्जिद के आस-पास के बाजार पूरे शबाब पर हैं। चांदनी चौक, मीना बाजार, उर्दू बाजार में लोगों के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं है। यही नहीं, प्रमुख बाजार तो दूर अस्थायी दुकानें भी सजी हुई हैं।
खरीदारों की भीड़ देख दुकानों के चेहरे भी खिले हुए हैं। ऐसे में उन्हें इस वर्ष अच्छी खरीदारी होने की उम्मीद है। लोग जमकर इत्र, कुर्ता-पजामा, सेवई और ड्राईफ्रूट व खजूर की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।