क्विज प्रतियोगिता में राइका चाकीसैंण रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैण में किया गया। प्रतियोगताा में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैण प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज मासो द्वितीय और राजकीय इंटर कॉलेज चौरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
ब्लॉक विज्ञान समन्वयक रघुबीर सिंह रावत प्रवक्ता जीव विज्ञान ने बताया कि प्रतियोगिता में ब्लॉक के इण्टर कॉलेज एवं हाईस्कूल सहित 32 विद्यालयों के टीम प्रभारी अध्यापकों सहित 92 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। क्विज प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। पहला सत्र स्क्रीनिंग परीक्षा, जिसमे श्रेष्ठ 6 टीमों का चयन किया गया। दूसरा चरण मुख्य क्विज, जिसमें पांच राउंडस रखे गये। प्रतियोगिता की विजेता टीमों को मुख्य अतिथि पुनवासी भारती प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज तरपालीसैण, विशिष्ट अतिथि राम सिंह चौहान प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज चौरा, आयोजक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी बाला ने पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पदमेंद्र रौथान, धर्मेंद्र गुसाईं, ओम प्रकाश बोरा, सतीश कंडारी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।