राइका कर्तिया में हाईस्कूल में पूजा व इंटर में आशीष ने किया टॉप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। परिषदीय परीक्षा 2020 में विकाखण्ड रिखणीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज कर्तिया की हाईस्कूल की छात्रा पूजा ने 93 प्रतिशत व इंटर के छात्र आशीष सिंह ने सर्वाधिक 77.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य निसार अहमद सिद्दकी व प्ररीक्षा प्रभारी केशव डबराल ने बताया कि हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा में विद्यालय के 28 छात्र/छात्राएं शामिल हुई। परीक्षा सभी छात्र उत्तीर्ण हुए। 21 ने प्रथम श्रेणी व 7 ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की। जबकि 6 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। पूजा पुत्री हरेन्द्र सिंह ने 93 प्रतिशत (465/500) अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इंटर विज्ञान वर्ग परीक्षा में 26 छात्र/छात्राएं शामिल हुई। जिसमें से 21 ने प्रथम श्रेणी व 5 ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। दो छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये। विज्ञान विर्ग में आशीष सिंह ने सर्वाधिक 77.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इंटर कला वर्ग में 43 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा में 42 छात्र पास हो गये। जबकि एक छात्र फेल हो गया। 6 ने प्रथम, 26 ने द्वितीय व 10 ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की। कला वर्ग में शिवानी देवरानी ने सर्वाधिक 67.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्रा पूजा ने कहा कि मैं अपने परिणाम का श्रेय अपने समस्त शिक्षकों व अपने माता-पिता को देती हूं। छात्रा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य बनायेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि पूजा बड़ी होनहार बालिका है और अपने परिवार व रिखणीखाल ब्लॉक का नाम रोशन करेगी।