रेलवे कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन को किया प्रदर्शन
हरिद्वार। अल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और नर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त संघ ने रेलवे प्लेटफर्म पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की। नर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की हरिद्वार शाखा के कर्मचारी आठ जनवरी से आठ घंटे की चार दिवसीय भूख हड़ताल पर हैं। संयुक्त संघ के राष्ट्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों की दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रही। कर्मचारी नई पेंशन योजना का विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को एनआरएमयू के हरिद्वार शाखा के सहायक सचिव दुर्गेश खन्ना ने बताया कि नई पेंशन योजना को रद्द करने और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर हरिद्वार शाखा के कर्मचारी आठ जनवरी से 11 जनवरी तक भूख हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान रेलवे का कार्य बाधित नहीं हो रहा है।कर्मचारी सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक भूख हड़ताल पर रह कर नई पेंशन योजना के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे है। लंच टाइम और खाली समय में कर्मचारी क्रमवार प्रदर्शन स्थल पर बैठ कर विरोध दर्ज करा रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, सचिव अजय तोमर, गोपाल चौधरी, राजकुमारी, बिट्टू, अनिल, संजय यादव, प्रमोद, ताराचंद शर्मा आदि शामिल रहे।